1. श्रीराम इंस्टीटयूट फार इंडीस्ट्रल रिसर्च, दिल्ली
2. नेशनल काउंसिलफार सीमेंट एवं विल्डिंग मेटीरियल, बल्लभगढ़ एवं हैदराबाद,
3. नेशनल टेस्ट हॉउस, गुवाहाटी
गुणवत्ता आश्वाशन विभाग की स्थापना का एक मात्र उद्देश्य यह सुनिश्चित करने के लिये किया गया है कि प्रत्येक डिस्पैच किए गए बोरी में सीसीआई द्वारा दी गए गुणवत्ता आश्वाशन का उल्लेख है | यधपि इकाईयों में दिन प्रतिदिन के उत्पाद एवं गुणवत्ता नियंत्रण गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिये सुगठित उत्पादन टीम मौजूद है, फिर भी गुणवत्ता आश्वाशन कार्यपालक को यह सुनिश्चित करना होता है कि जहाँ तक प्रेषण गई सीमेंट की गुणवत्ता का सम्बन्ध है, किसी प्रकार की अनजाने में कमी न रहने पाए | सभी गुणवत्ता आश्वाशन परीक्षण पिछली प्रक्रिया विधियों के अनुसार किए जाते है |
इसके अलावा इकाईयों के सीमेंट नमूनों का राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात निम्नलिखित बाहय परीक्षण प्रयोगशालाओं से भी परीक्षण कराया जाता है :-
1. बोकाजन के सीमेंट नमूनों का नेशनल टेस्ट हॉउस, गुवाहाटी तथा श्रीराम इंस्टीट्युट, दिल्ली/एन सी बी एम बल्लभगढ़ से परीक्षण कराया जाता है|
2. राजबन के सीमेंट नमूनों का श्रीराम इंस्टीट्युट दिल्ली तथा एन सी बी एम, बल्लभगढ़ से परीक्षण कराया जाता है |
3. तांदुर के सीमेंट नमूनों का एन सी बी, हैदराबाद से परीक्षण कराया जाता है |
उपयुक्त सीमेंट नमूनों के उनके बीआईएस विनीदिर्ष्टताओं के अनुसार रासायनिक एवं भौतिकीय दोनों परीक्षण किये जाते है | बाद में उपयुक्त परीक्षण भवनों से प्राप्त परीक्षण प्रमाण-पत्रों को विभिन्न विभागों, इकाईयों, तथा क्षेत्रीय कार्यालयों में नियमित रूप से परिचालित किया जाता है |
सीमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के उत्पादों की जानकारी | गुणवत्ता नियंत्रण के लिये उठाए गए कदम | संयंत्र स्तर पर गुणवत्ता आश्वाशन विभाग को निर्देश | विख्यात परीक्षण प्रयोगशालाओं द्वारा सीमेंट का परीक्षण | सीमेंट नमूनों की तैयारी के बारे मे निर्देश | इकाईयों के सीमेंट नमूनों किए परीक्षण परिणाम