20/09/2024
निदेशक मंडल

सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया

 

कंपनी  के कार्यों का प्रबंधन निदेशक मंडल द्वारा किया जाता है जिसमें अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, कार्यकारी निदेशक और अन्य अंशकालिक निदेशक (सरकारी नामित और गैर-आधिकारिक अंशकालिक निदेशक) शामिल होते हैं। निदेशक मंडल का विवरण इस प्रकार है:

 

क्रम

 

सं.

नाम

फोटो

पदनाम

पता

1 श्री संजय बंगा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कोर-5, स्कोप कॉम्पलेक्स, 7 लोधी रोड, नई दिल्ली-110003
2 सुश्री मुक्ता शेखर

सरकारी नामित निदेशक,


संयुक्त सचिव,

भारी उद्योग मंत्रालय

भारी उद्योग मंत्रालय, उद्योग भवन, नई दिल्ली-110001

3

 श्री जोसेफ अतुल

टी. बार्ला

सरकारी नामित निदेशक,

निदेशक, भारी उद्योग

मंत्रालय

भारी उद्योग मंत्रालय, उद्योग भवन, नई दिल्ली-110001

4

श्री प्रदीप कुमार

चंद


 

निदेशक, (वित्त)

कोर-5, स्कोप कॉम्पलेक्स, 7 लोधी रोड, नई दिल्ली-110003

5 डॉ.रविन्द्र शिवशंकर अराली  स्वतंत्र निदेशक उमा अस्पताल, सांगली रोड, जाथ सांगली, भारत महाराष्ट्र-416404
6

 

डॉ मंजू बघेल

स्वतंत्र निदेशक

बरारा, बिचपुरी आगरा, उत्तरप्रदेश-283102, भारत

 

2023 सीमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड