28/01/2025
विपणन नेटवर्क

विपणन नीतियाँ

स्टाकिस्टों/वितरकों की नियुक्ति हेतु आवेदन द्वारा की जाती है | वर्तमान व्यापारिक अनुभाग एवं वित्तीय स्थिति के आधार पर नियुक्तियां की जाती है | प्रतिभूति जमा राशि लेने के बाद पार्टी व सीसीआई के बीच एक करार किया जाता है | आमतौर पर स्टील, भवन निर्माण सामग्री तथा अन्य सहायक उत्पादों का काम करने वाले व्यक्तियों, बेरोजगार युवकों, अ. जा./अ.ज.जा. तथा 5000 से कम जनसँख्या वाले गाँव के व्यक्तियों को वरीयता दी जाती है |

विपणन तंत्र

सीसीआई अपनी उपभोक्ता उन्मुख विपणन नीति के चलते मूल्य एवं समय से सर्वोत्तम गुणवत्ता की सीमेंट आपूर्ति हेतु प्रतिवर्द्ध है | इस प्रकार सीसीआई सीमेंट क्षेत्रीय कार्यालयों, डम्प तथा प्राधिकृत स्टाकिस्टों/डीलरों/वितरकों के सुस्थापित तंत्र के माध्यम से बेचीं जाती है | हालाकिं थोक उपभोक्ताओं सरकारी विभागों, सरकारी उपक्रमों आदि से सीसीआई के विपणन/बिक्री अधिकारी सीधे संपर्क करते है तथा आर्डर निविदाओं में हिस्सा लेकर/कोटेशनों को प्रस्तुत करके प्राप्त किए जाते है | आगे किसी भी प्रकार का ब्यौरा/पूछताछ करने के लिए मुख्यालय/क्षेत्रीय कार्यालयों के नीचे दिए गए विपणन/विक्रय  कार्मिकों से संपर्क करें |


2023 सीमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड